50 हजार रिश्वत कांड में गर्दन फंसते ही सीओ बिना सूचना दिए गैरहाजिर

50 हजार रिश्वत कांड में गर्दन फंसते ही सीओ बिना सूचना दिए गैरहाजिर

सहारनपुर। एससी-एसटी एक्ट के मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने की एवज में 50 हजार रूपये की रिश्वत लेकर फील गुड करते समय विजिलेंस द्वारा दबोचे गए दरोगा के मामले में अपनी गर्दन फंसते ही सीओ नकुड विभाग को सूचना दिए बगैर गैर हाजिर हो गए हैं। रिश्वत कांड में सीओ नकुड के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद जिले से लेकर लखनऊ तक मची खलबली के बीच विभागीय अफसर टकटकी लगाकर होने वाली कार्रवाई पर नजरें जमा कर बैठ गए हैं।






भ्रष्टाचार निवारण संगठन की सहारनपुर और मेरठ मंडल की टीम द्वारा शुक्रवार को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए सीओ नकुड दफ्तर के दरोगा हरपाल सिंह के रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। एंटी करप्शन की टीम में शामिल इंस्पेक्टर त्रिभुवन प्रसाद वर्मा की तहरीर पर महानगर के सदर थाने में रिश्वत लेने के आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।


इस मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए दरोगा से की गई पूछताछ के बाद दरोगा के साथ-साथ सीओ नकुड नीरज सिंह को भी नामजद कराया गया है। शासन ने मामले की रिपोर्ट तलब की है, जिसके चलते सीओ नकुड नीरज सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की तलवार भी लटक गई है। 50,000 रुपए की रिश्वत के मामले में अपनी गर्दन फंसते ही सीओ नकुड बिना सूचना दिए छुट्टी पर चले गए हैं। भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी के इस बड़े मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने कहा है कि जिले के नकुड सर्किल में हुए रिश्वतखोरी के इस मामले को लेकर हुई f.i.r. की सूचना पुलिस मुख्यालय को भेज दी गई है। आगे की कार्यवाही मुख्यालय स्तर से ही की जाएगी। उन्होंने बताया है कि सीओ नकुड नीरज सिंह विभाग को सूचना दिए बगैर गैर हाजिर हो गए हैं।

epmty
epmty
Top