मामूली विवाद में दसवीं के छात्र को दोस्तों ने गोलियों से भूना 

मामूली विवाद में दसवीं के छात्र को दोस्तों ने गोलियों से भूना 

मेरठ। मामूली सी बात को लेकर हुए विवाद से गुस्साए दोस्तों ने दसवीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। जनपद मेरठ के कस्बा मवाना निवासी मृतक के पिता गुफरान पुत्र इरफान निवासी मोहल्ला कल्याण सिंह द्वारा थाने पर दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसके लड़के आहिद की जोनी पुत्र महबूब के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस दौरान हुई गाली गलौज के समय जोनी उसके पुत्र को धमकी देकर गया था। इसके बाद जब आहिद अपने मामा शबाब एवं चाचा नासिर के साथ अपने नाना के मोहल्ला तिहाई स्थित आवास पर जा रहा था तो राजो वाली मस्जिद पर नोमान पुत्र आफताब निवासी मोहल्ला तिहाई शहरयाब एवं समद पुत्र गण नसीम, कैफ पुत्र शाहनवाज व जोनी पुत्र डॉक्टर महबूब निवासी गण मोहल्ला कल्याण सिंह मवाना तथा दो अज्ञात युवकों ने उसके पुत्र आहिद को तमंचे के बल पर रोक लिया और उसे जबरन खींचकर परियों वाली गली में ले गए।इस दौरान शबाब और नासिर ने आहिद को छुड़ाने का प्रयास किया और हमलावरों के हाथ पांव भी जोड़े लेकिन वह नहीं माने। इसी बीच शबाब और नासिर के सामने ही उन्होंने गली में ले जाकर आहिद पर तमंचे से जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे आहिद की मौके पर ही मौत हो गई। गोली मारने के बाद हत्यारोपी हवा में तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया है कि पुलिस हत्या आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top