पैसों के लेनदेन में दो समुदायों में मारपीट-थाने पर बजरंगियों का हंगामा

पैसों के लेनदेन में दो समुदायों में मारपीट-थाने पर बजरंगियों का हंगामा

सरधना। उधार दिए गए पैसों को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच मारपीट हो गई। चोरी और सीनाजोरी की तर्ज पर मारपीट करने का आरोपी पक्ष जब थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच गया तो हिंदू संगठन के लोगों ने थाने पर हल्ला बोल करते हुए जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया है।


जनपद मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के सरूरपुर गांव के रहने वाले ऋतिक पुत्र कंवरपाल गांव के ही अनस पुत्र नदीम के घर पर दिए गए रुपयों को वापस मांगने के लिए पहुंचा था। पैसे नहीं देने पर दोनों पक्षों के बीच हुई गाली गलौज के बाद मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया। शोर-शराबा होने पर ऋतिक के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि अनस ने पूरे परिवार के साथ मारपीट करते हुए उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। गांव वालों के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए मामले के उपरांत अनस पुत्र नदीम शुक्रवार की देर रात थाने पर दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पहुंच गया।


जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पर पहुंच गए और हंगामा करते हुए निष्पक्ष कार्यवाही की मांग को लेकर उड़ गए। जिससे मौके पर तनातनी का माहौल बन गया। थाना प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। उन्होंने बताया है कि दो पक्षों के बीच पैसों के लेनदेन का मामला है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर नईम पुत्र नदीम, प्राइस पुत्र नदीम तथा नईम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जो सरूरपुर के ही रहने वाले हैं। उन्होंने कहा है कि जांच कर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

epmty
epmty
Top