एक हाथ से दीवार गिराने वाले सपा एमएलए पर मुकदमा- छह नामजद

एक हाथ से दीवार गिराने वाले सपा एमएलए पर मुकदमा- छह नामजद

प्रतापगढ़। एक हाथ से जरा सा जोर लगा देने पर भरभराकर गिरी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार के मामले को लेकर निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर में सपा एमएलए समेत छह लोगों को नामजद करने के अलावा 45 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कंपनी के मैनेजर ने सपा एमएलए पर जानबूझकर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।

दरअसल समाजवादी पार्टी के विधायक आर के वर्मा जब 2 दिन पहले क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे तो गांव में बन रहे सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में मानक के अनुरूप सामग्री का प्रयोग नहीं किए जाने की ग्रामीणों की शिकायत पर वह निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान जब सपा एमएलए ने केवल 2 दिन पहले निर्मित हुई दीवार को एक हाथ से हल्का सा धक्का दिया तो वह भरभराकर नीचे आ गिरी थी।

अब इस मामले में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण कर रही अमरंतोष कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर की ओर से समाजवादी पार्टी के विधायक आरके वर्मा समेत 6 नामजद तथा 45 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कंपनी के मैनेजर का कहना है कि एमएलए ने जानबूझकर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है।

मैनेजर का आरोप है कि सपा एमएलए 7 गाड़ियों में सवार होकर निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए रानीगंज के शिवसत गांव में पहुंचे थे, जहां विधायक के समर्थकों ने नए बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज के दीवार को हिला दिया था। इसके बाद विधायक आरके वर्मा ने धक्का देकर दीवार को गिरा दिया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था।

epmty
epmty
Top