महिला इंस्पेक्टर के बाथरूम के बल्ब होल्डर में कैमरे- कपड़े चेंज करते...

महिला इंस्पेक्टर के बाथरूम के बल्ब होल्डर में कैमरे- कपड़े चेंज करते...

गाजियाबाद। महिला इंस्पेक्टर के फ्लैट में लगे बल्ब होल्डर में हिडन कैमरे लगाकर इंस्पेक्टर के कपड़े चेंज करते हुए दृश्य कैद किए गए। अब इंस्पेक्टर को इन दृश्यों को लेकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। पति के साथ चल रहे विवाद के चलते अब इंस्पेक्टर ने अपने पति और उसके मौसेरे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

जनपद गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र की एक सोसायटी में रहने वाली महिला इंस्पेक्टर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वह 13 अक्टूबर को 2 दिन की छुट्टी लेकर देहरादून में अपनी बीमार मां को छोड़ने के लिए गई थी। 16 अक्टूबर को जब वह वापस लौटकर फ्लैट पर आई तो बल्ब के होल्डर के भीतर से उन्हें लाल रंग की रोशनी आती हुई दिखाई दी। अनहोनी से आशंकित हुई महिला इंस्पेक्टर जब दूसरे कमरे में गई तो वहां पर भी बल्ब के होल्डर के भीतर से ऐसी ही रोक रोशनी निकल रही थी।

दफ्तर में फोन करते हुए महिला इंस्पेक्टर ने कांस्टेबल शुभम पुंडीर को बुलाया। छानबीन किए जाने पर पता चला कि बल्ब के होल्डरों में हिडन कैमरा एवं मेमोरी कार्ड लगा हुआ है।

इंस्पेक्टर ने इस मामले की जानकारी तुरंत गोविंदपुरम चौकी प्रभारी प्रमोद शर्मा को दी जो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और बल्ब के होल्डरों की वीडियोग्राफी कराई। इस दौरान बाथरूम की सीलिंग के ऊपर दोनों हिडन कैमरों का वाईफाई कनेक्शन लगा मिला, जिसमें जिओ का सिम लगा हुआ था।

छानबीन किए जाने पर पता चला कि यह दोनों हिडन कैमरे महिला इंस्पेक्टर के पति राहुल राणा और उसके मौसेरे भाई नवीन चौहान तथा एक अन्य व्यक्ति द्वारा उनके फ्लैट में फिट किए गए थे। हिडन कैमरों के माध्यम से महिला इंस्पेक्टर की कपड़े बदलते हुए क्लिप भी रिकॉर्ड हुई है। इंस्पेक्टर ने अपने मौसेरे भाई और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को सौंप गई है।

epmty
epmty
Top