सरकारी जमीन पर कब्जे के लिए चली गोलियां और गंगा किनारे बहा खून

सरकारी जमीन पर कब्जे के लिए चली गोलियां और गंगा किनारे बहा खून

मेरठ। सरकारी जमीन पर निगाह जमाए बैठे दो पक्षों के बीच कब्जा करने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। जमीन कब्जाने के चक्कर में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई और धांय धांय गोलियां चली। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष की इस वारदात में दोनों पक्षों के करीबन दर्जन भर लोग घायल हुए हैं।

मेरठ जनपद के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के जलालपुर जोरा गांव में गंगा किनारे खेती की जमीन कब्जाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने को लेकर हुए इस संघर्ष के संबंध में एसएसपी को शिकायत देते हुए निषाद समाज के लोगों ने बताया है है कि गंगा किनारे खाली पड़ी सरकारी जमीन पर गुर्जर और निषाद समाज के लोग बराबर हिस्से में खेती करते हैं। सालों से चली आ रही इस परिपाटी को खत्म करते हुए अब गुर्जर समाज के लोग हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के कहासुनी हुई जो बाद में विवाद तक पहुंच गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। आरोप है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई, जिस समय दोनों पक्षों के बीच संघर्ष हुआ तो उस वक्त दोनों पक्ष के लोग खेत में ट्रैक्टर चला रहे थे। थाना प्रभारी बच्चू सिंह के मुताबिक इस संबंध में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा है कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।

epmty
epmty
Top