वॉलमार्ट स्टोर के भीतर चली दनादन गोलियां-10 लोगों की मौत

नई दिल्ली। वॉलमार्ट स्टोर के भीतर दनादन गोलियां चलने से खरीदारी करने के लिए पहुंचे लोगों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई। स्टोर के मैनेजर की ओर से चलाई गई गोलियों की चपेट में आकर 10 लोगों की मौत हो जाने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
बुधवार को अमरीका के वर्जीनिया के वैसापिक स्थित वॉलमार्ट स्टोर के भीतर गोलीबारी किये जाने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि वॉलमार्ट के मैनेजर ने अचानक से गोलियां चलानी शुरू कर दी। यह घटना उस समय अंजाम दी गई है जब वॉलमार्ट स्टोर के भीतर कई कर्मचारियों के अलावा खरीदारी करने के लिए आए लोग भी मौजूद थे। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि बैटलफील्ड बुलेवार्ड के वॉलमार्ट में गोलीबारी करने वाला संदिग्ध भी पुलिस की कार्रवाई में मारा गया है, हालांकि अभी तक यह बात साफ नहीं हो सकी है कि गोलीबारी की इस घटना में कुल कितने लोगों की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक 10 लोगों से ज्यादा की मौत होने की आशंका है। घटना की जानकारी मिलते ही वॉलमार्ट स्टोर पर 40 से भी ज्यादा आपातकालीन वाहन पहुंच गए थे।