हिस्ट्रीशीटर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर- अब मकान की बारी

हिस्ट्रीशीटर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर- अब मकान की बारी

चंडीगढ़। दबंगता दिखाते हुए हिस्ट्रीशीटर द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण को जमींदोज करा दिया है। पुलिस की मौजूदगी के बीच की गई कार्यवाही के बाद प्रशासन का कहना है कि अदालत का फैसला आने के बाद हिस्ट्रीशीटर के मकान को भी गिराया जाएगा।

शुक्रवार को हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव आंतरी में हिस्ट्रीशीटर सुरेश कुमार द्वारा पंचायत की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को प्रशासन द्वारा जमीदोज करा दिया गया है। हिस्ट्रीशीटर द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत किसी ग्रामीण द्वारा प्रशासन को की गई थी। जिसके आधार पर पंचायती जमीन पर किए गए कब्जे की पैमाइश कराई गई। जब सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ पाया गया तो प्रशासनिक अमले ने पंचायती जमीन पर निर्मित किए गए कमरों के साथ चाहर दीवारी को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज करा दिया है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि हिस्ट्रीशीटर का घर भी अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बना है। लेकिन इसका मामला अभी अदालत में चल रहा है। कोर्ट का फैसला आने के बाद हिस्ट्रीशीटर के घर को भी अब जमींदोज किया जाएगा।

epmty
epmty
Top