BSNL का रिश्वतखोर मैनेजर अरेस्ट- ले रहा था हजारों की घूस

BSNL का रिश्वतखोर मैनेजर अरेस्ट- ले रहा था हजारों की घूस

भोपाल। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत केंद्रीय सरकारी दूर संचार कंपनी बीएसएनएल कोर नेटवर्क के जनरल मैनेजर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सुल्तानिया रोड स्थित दफ्तर में तैनात अफसर 15000 रुपए की रिश्वत ले रहा था।

शनिवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत भोपाल में सुल्तानिया रोड स्थित भारत दूर संचार निगम के दफ्तर में तैनात कर नेटवर्क के जनरल मैनेजर महेंद्र सिंह को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

सीबीआई के हत्थे चढ़ा बीएसएनएल का जनरल मैनेजर जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर से 15000 रुपए की रिश्वत वसूल कर रहा था। बीएसएनएल के जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर अवध साहू ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के पास शिकायत देते हुए बताया था कि नेटवर्क का जनरल मैनेजर महेंद्र सिंह चार्जशीट में से जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर का नाम हटाने के लिए 40000 रुपए रिश्वत की डिमांड कर रहा था।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने मिली शिकायत की जांच करने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए जाल बिछाकर शनिवार को राकेश सिंह के माध्यम से जनरल मैनेजर महेंद्र सिंह को 15000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

epmty
epmty
Top