भाई ने दिखाया जलवा- गाड़ी की छत पर बैठ लहराई बोतल- दी पुलिस को चुनौती

भाई ने दिखाया जलवा- गाड़ी की छत पर बैठ लहराई बोतल- दी पुलिस को चुनौती
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

गुरुग्राम। सड़क पर खुलेआम अपनी स्टंटबाजी की हरकत को अंजाम देते हुए मुंह पर मास्क लगाए युवक ने अपना जलवा दिखाते हुए सफेद रंग की चलती कार की छत पर बैठकर इत्मीनान से दारू की बोतल लहराई। बैकग्राउंड में बज रहे गाने में युवक ने कहा कि वह सरकार के जमाई है और पुलिस से नहीं डरते हैं। अब पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती है कि वह गाड़ी की छत पर बैठकर दारू की बोतल लहराने वाले बेलगाम युवक की तलाश कर उसे हवालात की सैर कब तक कर पाती है।

दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे हरियाणा के गुरुग्राम में सड़क पर खुलेआम की गई स्टंट बाजी का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही सफेद रंग की कार पर एक युवक अपने मुंह पर मास्क लगाए हुए बैठा है। यह बेलगाम युवक पीछे की तरफ मुंह करते हुए हाथ में बोतल लेकर दारू को हवा में लहरता है।

हालांकि यह वीडियो गुरुग्राम में कौन सी सड़क पर बनाया गया है, अभी इस बारे में साफ तौर पर पता नहीं चल पाया है। मगर वायरल हो रहे वीडियो के बैकग्राउंड में मुंडे मौज कर दे, सरकार दे जंवाई, मामे तो नहीं डरदे यानी कि हम सरकार के जमाई हैं और पुलिस से नहीं डरते हैं, गाना फुल आवाज में बज रहा है। सोशल मीडिया पर बेलगाम युवक द्वारा गाड़ी की छत पर बैठकर दारू की बोतल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एक्टिव हुई गुरुग्राम पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर शराब की बोतल लहराने वाले युवक की पहचान और उसकी तलाश शुरू कर दी है। तकरीबन 23 सेकंड के इस वीडियो में दिखाई दे रही सफेद रंग की गाड़ी एक्सेंट कार होना बताई गई है, जिस पर गुरुग्राम का नंबर उजागर हो रहा है।

epmty
epmty
Top