शादी की रस्मों के बीच कूलर बंद होने पर दुल्हन के भाई का मर्डर

शादी की रस्मों के बीच कूलर बंद होने पर दुल्हन के भाई का मर्डर

जबलपुर। शादी की रस्मों के बीच कूलर बंद होने को लेकर हुई कहासुनी को लेकर बारातियों ने दुल्हन के भाई का चाकू से गोद कर मर्डर कर दिया। फरार हुए आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दौड़ धूप कर रही है। एक आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जबलपुर के विजयनगर के मेट्रो लोन मैरिज गार्डन में मंगलवार की देर रात लड़की का शादी समारोह आयोजित किया गया था। बारात तिलवारा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर से आई थी। दूल्हे की चढत और बारातियों तथा मेहमानों के भोज के बाद फेरे की रस्में चल रही थी।

इसी दौरान शादी समारोह में आए लोगों को ठंडी हवा देने के लिए लगाया गया कूलर किसी फाल्ट की वजह से बंद हो गया। आरोप है कि एक बाराती द्वारा शोर मचाए जाने पर दुल्हन का ममेरा भाई युवक के पास पहुंचा और उसे समझाया कि 2 मिनट के भीतर की कलर सुधर जाएगा।

इस दौरान दोनों के बीच बहसबाजी हो गई और मौके पर हुई गहमागहमी के बीच दुल्हन के मामा के बेटे ने बाराती को थप्पड़ जड़ दिया। उस समय तो बाराती मौके से चला गया और बाहर जाकर फोन करके अपने तीन साथियों को बुला लिया। जैसे ही 19 वर्षीय राज अहिरवार मैरिज गार्डन से बाहर आया तो चारों ने घेर कर उसके ऊपर हमला कर दिया। राज के ऊपर चाकू से हमला करने के बाद चारों युवक मौके से फरार हो गए।

घटना स्थल पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े लोग राज को उठाकर मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सीएसपी भगत सिंह ने बताया है की बारात में मर्डर का शिकार हुए राज अहिरवार पर भी शहर के अलग-अलग थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज है। मर्डर की इस वारदात के सिलसिले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने दावा किया है कि बाकी बचे आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top