रेलवे ट्रैक से दो युवकों का शव बरामद

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में एनटीपीसी प्रोजेक्ट के रेलवे ट्रैक पर दो युवक का शव क्षत विक्षत हालत में बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रेक पर कल दो युवकों के शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़े देखे गए, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल पर एक लाश के पास से मिले मोबाइल फोन तथा कम्बल और जैकेट की तलाशी ली, जिसके बाद उनकी शिनाख्त हो पायी। इनमें एक की पहचान सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थानांतर्गत रघुनाथपुर निवासी करण यादव (18) और दूसरा धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के पंडरीपानी निवासी संजय कुमार (19) के रूप में हुयी।
पुलिस ने बताया कि दोनों तलाईपाली कोयला खनन परियोजना के एनटीपीसी रेल लाइन में सामान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पेट्रोलिंग का काम करते थे। कुछ समय पहले ही इस ट्रैक पर मालगाड़ी का परिचालन शुरू हुआ है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने से इन युवकों की असमय जान गयी है। फिलहाल, घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।