घर में घुसे भाजयुमो नगराध्यक्ष ने साथियोें समेत किया दुष्कर्म का प्रयास

बुलंदशहर। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष समेत चार आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास करने एवं घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया है। भाजयुमो नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से लोगों के बीच सनसनी फैल गई है।
बुधवार को नगर के कायस्थवाड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली पीड़िता ने सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वह इसी महीने की 5 सितंबर को जिस समय घर पर अकेली थी, उसी समय गिरीश लोधी, रवि लोधी एवं अरुण सैनी निवासीगण मोहल्ला कायस्थवाड़ा तथा पवन लोधी निवासी मोहल्ला सराय झांझन जबरिया उसके घर में घुस आए और उसे अकेली देखकर उसके साथ आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला का आरोप है कि खुद को भाजयुमो का नगराध्यक्ष बताने वाले रवि लोधी तथा उसके साथियों ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी है। शोर मचाने पर जब पीड़ित महिला का बेटा मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसके बेटे के साथ मारपीट की। जब वह उसे बचाने लगी तो उसके साथ भी जमकर मारपीट की गई।
इसी दौरान पुलिस को सूचना देने का प्रयास कर रहे बेटे के हाथ से आरोपियों ने मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया और हम दोनों को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया है कि पीड़िता की तहरीर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद में आगे की कार्यवाही की जाएगी। उधर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा है कि रवि लोधी भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष हैं। लेकिन उनके खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे या उनके द्वारा किए किसी झगड़े की उन्हें जानकारी नहीं है।