बीजेपी वर्कर की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या-जा रहा था बाइक पर

बीजेपी वर्कर की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या-जा रहा था बाइक पर

लखनऊ। बाइक पर सवार होकर जा रहे भाजपा कार्यकर्ता की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई है। हत्यारोपी ने पहले ट्रैक्टर की टक्कर मारकर बीजेपी कार्यकर्ता को गिराया, उसके बाद दोबारा से उसकी बाइक में ट्रैक्टर मारी। जान बचाने को जब कार्यकर्ता धान के खेतों में भागा तो ट्रैक्टर चालक ने पीछा करते हुए उसे रौंदकर मौत के घाट उतार दिया। चालक ने मौके से ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन ट्रैक्टर का पहिया गड्ढे में गिर जाने की वजह से वह उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया।

जनपद बलरामपुर के हरैया थाना क्षेत्र के रहने वाले बीजेपी कार्यकर्ता कृष्ण प्रसाद शुक्ला बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आए एक ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मारकर बीजेपी कार्यकर्ता को गिरा दिया। हालांकि पहले तो बीजेपी कार्यकर्ता ने इसे एक हादसा सोचा, लेकिन जब ट्रैक्टर चालक ने दोबारा से बीजेपी नेता की बाइक में टक्कर मारी तो जान पर आफत बनी देख बीजेपी वर्कर अपनी जान बचाने के लिए धान के खेतों से होकर भाग लिया। मौके से कृष्ण प्रसाद को भागता हुआ देख ट्रैक्टर चालक ने उसका पीछा किया और अंत में उसे ट्रैक्टर से रौंदकर मार डाला। हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रैक्टर को वहां से लेकर भागने लगा।


लेकिन फसल की वजह से उसे गड्ढा नहीं दिखाई दिया और ट्रैक्टर का पहिया उस गड्ढे में जा गिरा। काफी देर की जद्दोजहद के बाद भी जब ट्रैक्टर गड्ढे के भीतर से नहीं निकला तो वह अपने वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मोहलूपुरवा, भडसहिया तथा बल्दीडीह समेत दर्जनों गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। भाजपा कार्यकर्ता के शव को बाजार में रखकर ग्रामीणों ने वारदात पर रोष जताते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जिससे सड़क पर जाम लग गया और राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों द्वारा जाम लगाए जाने की सूचना पर का 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन गुस्साए किसान अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। हालांकि काफी मान मुनव्वल के बाद ग्रामीण रास्ता खोलने को तैयार हुए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

epmty
epmty
Top