धार्मिक आयोजन में जाते वक्त बीजेपी सांसद के ड्राइवर के साथ मारपीट

धार्मिक आयोजन में जाते वक्त बीजेपी सांसद के ड्राइवर के साथ मारपीट

मेरठ। धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए गए भारतीय जनता पार्टी के सांसद के ड्राइवर की गाड़ी को साइड लगाते समय हुए विवाद में पिटाई कर दी। मामले को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उसका शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजेंद्र अग्रवाल महानगर के नौचंदी थाना क्षेत्र की नई सड़क पर आयोजित किए गए एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए अपनी गाड़ी में सवार होकर पहुंचे थे।

भाजपा सांसद को उतारने के बाद जब गाड़ी का चालक आकाश अपनी कार को साइड में लगाकर पार्क कर रहा था, उसी समय एक अन्य वाहन से कार टकराने पर अनुज नेगी नाम के व्यक्ति के साथ आकाश की कहासुनी हो गई।

आरोप है कि अनुज ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर बीजेपी सांसद के ड्राइवर पर हमला कर दिया। पूरी तरह से बेखौफ हुए हमलावरों ने आकाश को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मौके पर मौजूद लोगों ने जब सांसद को इस मामले की जानकारी दी तो बाहर आए सांसद ने पुलिस को मामले से अवगत कराया।

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों को दबोच कर आकाश को बचाया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आकाश की तहरीर पर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया है। बताया जा रहा है कि जेल भेजा गया आरोपी भी बीजेपी सांसद की गाड़ी पर चालक रह चुका है। घटना के समय मारपीट के आरोपी नशे की हालत में होना बताए गए हैं।

epmty
epmty
Top