BJP नेता का हंगामा- DM के जाओ CM के जाओ उल्टे बजेगा फटटा

मुजफ्फरनगर। खुद को भाजपा नेता बताने वाले राशन डीलर ने दारू में टल्ली होने के बाद मोहल्ले में जमकर हंगामा काटा। हंगामे का विरोध किए जाने पर बीजेपी नेता ने दो टूक कहा कि डीएम के जाओ सीएम के जाओ रिपोर्ट करोगे तो उल्टा पट्टा बजेगा।

दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर दारू पीकर हंगामा करने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला मोहल्ले का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में खुद को भाजपा नेता बताने वाला राशन डीलर दारू के नशे में टल्ली होने के बाद पड़ोसियों के साथ गाली गलौज कर रहा है।
वीडियो में खुद की व सीएम योगी आदित्यनाथ और अपनी पार्टी की सरकार होना बताते हुए राशन डीलर 2 टूक चुनौती देते हुए कह रहा है कि मेरी शिकायत लेकर तुम डीएम के यहां जाओ सीएम के यहां जाओ, फिर देखना रिपोर्ट करते ही उल्टा तुम्हारे ऊपर पुलिस का फट्टा बजेगा।
मोहल्ला वासियों का आरोप है कि खुद को भाजपा लीडर बताने वाला राशन डीलर रात को शराब के नशे में टल्ली होने के बाद तेज आवाज में डीजे बजाते हुए आस-पड़ोस के लोगों की नींद हराम करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ता है। कथित भाजपा नेता का कहना है कि राज्य और केंद्र में मेरी सरकार है, मेरी तरह योगी आदित्यनाथ भी ठाकुर हैं। मैं चाहूं तो गली-गली में वैश्या नचवा सकता हूं जिससे मेरा जो हो सकता हो वह कर के देख ले।