अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी कार के उड़े परखच्चे- दो की मौत

अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी कार के उड़े परखच्चे- दो की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

हापुड़। दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए 3 लोगों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

सोमवार को जनपद के प्रमुख तीर्थ स्थल बृजघाट से हरियाणा जा रही तेज रफ्तार कार दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा स्थित नए बाईपास पर पहुंचते की अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई।

दीवार से टकराने की वजह से कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों मृतकों की पहचान 32 वर्षीय सूरज और 55 वर्षीय दया सिंह के रूप में हुई है जो हरियाणा के रहने वाले हैं और बृजघाट से अस्थि विसर्जन करके अपने घर लौट रहे थे।

पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top