वोटिंग से पहले प्रत्याशी पति को मारी गोली- स्कूटी पर आए थे बदमाश

वोटिंग से पहले प्रत्याशी पति को मारी गोली- स्कूटी पर आए थे बदमाश

घाटमपुर। बृहस्पतिवार को होने वाले मतदान से पहले ही नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का निर्दलीय चुनाव लड़ लड़ रही उम्मीदवार के पति बजरंग दल नेता को स्कूटी पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाश गोली मार कर भाग गए। गोली चलने की आवाज सुनते ही इकट्ठा हुए लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रत्याशी पति को घायल अवस्था में सीएचसी पर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते प्रत्याशी पति को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।


नगर पालिका परिषद घाटमपुर के अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले के रहने वाले बजरंग दल नेता गजराज सिंह यादव उर्फ पप्पू की पत्नी स्नेह लता यादव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही है। देर रात गजराज सिंह यादव अपने घर से चुनावी दफ्तर पर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से स्कूटी पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने नजदीक पहुंचते ही उन्हें गोली मार दी और मौके से स्कूटी को भगाकर फरार हो गए।

रात के सन्नाटे में गोली चलने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े, जहां प्रत्याशी पति घायल हुए पड़े थे। कंधे में गोली लगने से घायल हुए प्रत्याशी पति के संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में पड़े प्रत्याशी पति को उठाकर सीएससी पर भर्ती कराया, जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top