बियर की दुकान के सेल्समैन से लूट-विरोध पर मारी गोली

बियर की दुकान के सेल्समैन से लूट-विरोध पर मारी गोली

बुलंदशहर। बाइक पर सवार होकर हजारों रुपए की नकदी लेकर जा रहे हैं बियर शॉप के सेल्समैन को बाइक सवार बदमाशों ने लूट के विरोध पर गोली मारकर लहूलुहान कर दिया है। गंभीर रूप से घायल हुए बियर सेल्समैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। दिनदहाड़े लूट के प्रयास और सेल्समैन को गोली मारने की वारदात पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। थाना खुर्जा देहात प्रभारी ने बताया है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

बृहस्पतिवार को शिकारपुर के मोहल्ला रानी वाला अहमदगढ़ निवासी कालू पुत्र जहान सिंह जो खुर्जा में जेवर मार्ग स्थित बीयर के ठेके पर सेल्समैन है, वह बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था। उस समय उसके पास तकरीबन 70 हजार रुपए की नगदी भी थी, जिस समय बियर शॉप का सेल्समैन शिकारपुर मार्ग पर बाढा राजबाहे के निकट पहुंचा तो उसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो बदमाश वहां पर पहुंचे। आरोप है कि बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन के साथ लूटपाट करनी शुरू कर दी। सेल्समेन द्वारा जब बदमाशों की लूटपाट का विरोध किया तो उन्होंने सेल्समैन को गोली मार दी जो उसकी कमर में जाकर लगी। गोली लगते ही सेल्समैन बुरी तरह से लहूलुहान हो गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। सेल्समैन को गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

दिनदहाड़े गोली चलने की आवाज को सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हडबड़ाई पुलिस ने घायल हुए सेल्समैन को शिकारपुर के अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। जहां से उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।

सेल्समैन के साथ कितने रुपए की लूट हुई है, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। थाना खुर्जा देहात प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया है कि लूटपाट और गोली मारने के इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है

epmty
epmty
Top