गणेश जी को लेकर फेसबुक पर उड़ाए मजाक की आजाद को मिली बड़ी सजा

गणेश जी को लेकर फेसबुक पर उड़ाए मजाक की आजाद को मिली बड़ी सजा

वलसाड। सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म फेसबुक पर भगवान गणेश की तस्वीर के साथ अभद्र टिप्पणी पोस्ट करने वाले आजाद अंसारी को अदालत की ओर से बड़ी सजा सुनाई गई है। उसके ऊपर 50000 रुपए का जुर्माना भी सजा के साथ लगाया गया है।

शनिवार को गुजरात में अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा शालीमार अपार्टमेंट में रहने वाले 34 वर्षीय आजाद अंसारी को भगवान गणेश को लेकर की गई टिप्पणी पर बड़ी सजा सुनाई गई है।

अदालत की ओर से दी गई सजा के रूप में अब आजाद अंसारी को 3 साल तक जेल की हवा खानी पड़ेगी, साथ ही आजाद अंसारी को 50000 रुपए का जुर्माना भी अदा करना पड़ेगा। मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक अदालत से 3 साल की सजा पाए आजाद अंसारी ने वर्ष 2018 में फेसबुक पर भगवान गणेश की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उसके साथ आपत्तिजनक एवं अभद्र कमेंट भी किए थे।

जिसका विरोध करते हुए कई हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने आरोपी के घर पहुंचकर उसके गले में जूते की माला भी पहनाई थी। भगवान गणेश को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में आजाद अंसारी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था। वर्ष 2018 में हुई इस घटना की सजा अब नवंबर 2023 में अदालत द्वारा दोषी पाए गए आजाद अंसारी को दी गई है। जिसके चलते अब आजाद अंसारी को 3 साल तक जेल की हवा खानी पड़ेगी और 50000 रुपए का जुर्माना भी अदा करना पड़ेगा।

epmty
epmty
Top