ऑटो चालक ने वार्ड आया पर किया हथौड़े से हमला- हालात सीरियस

ऑटो चालक ने वार्ड आया पर किया हथौड़े से हमला- हालात सीरियस

मेरठ। ड्यूटी समाप्त करने के बाद ऑटो में सवार होकर जा रही वार्ड आया पर ऑटो चालक ने किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद हथौड़े से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी जब अपना ऑटो लेकर मौके से फरार हो रहा था, उसी समय ड्यूटी पर ट्रैफिक पुलिस के होमगार्ड में ऑटो का पीछा करते हुए चालक को दबोच लिया। हथौड़े के हमले से घायल हुई महिला को गंभीर अवस्था के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के गांव रजपुरा की रहने वाली रीता गंगानगर स्थित एक अस्पताल में आया का काम करने के बाद दोपहर के समय ऑटो में सवार होकर गांव के लिए जा रही थी।

रास्ते में ऑटो चालक राहुल के साथ रीता की किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। इसी दौरान गुस्से में आए ऑटो चालक राहुल ने भीतर बैठी रीता पर हथौड़े से हमला बोल दिया। हथौड़े के हमले से बुरी तरह से लहू लुहान हुई महिला को छोड़कर जब ऑटो चालक मौके से फरार होने लगा तो उसी समय नजदीक में ही ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के होमगार्ड सत्येंद्र ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया।

इसी भाग दौड़ में अनियंत्रित हुआ ऑटो सड़क पर पलट गया। होमगार्ड सत्येंद्र ने आसपास के लोगों की मदद से ऑटो चालक को पकड़कर गंगानगर पुलिस को सौंप दिया है। उधर हमले से घायल हुई रीता की हालत हॉस्पिटल में नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि राहुल के हमले का शिकार हुई महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था।

epmty
epmty
Top