बदमाशों का दुस्साहस- SP सिटी दफ्तर के बाहर युवक से लूट

बदमाशों का दुस्साहस- SP सिटी दफ्तर के बाहर युवक से लूट

मेरठ। बेखौफ हुए बदमाशों ने दुस्साहसिक तरीके से एसपी सिटी दफ्तर के बाहर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए चिकित्सक के बेटे के साथ लूटपाट कर दी। पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर कुछ युवकों ने लूट करके भाग रहे बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं लग सके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी बदमाशों की तलाश में भागदौड़ की। मगर वह भी बदमाशों को दबोचने में कामयाब नही हो सकी। सीओ ने बताया है कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के सारे बदमाशों को दबोचने के प्रयास कर रही हैं।

महानगर के लालकुर्ती निवासी डॉ सिराज का बेटा कैफ घंटाघर के पास स्थित होटल में शुक्रवार की देर रात चिकन रोल आदि सामान खरीदने के लिए पहुंचा था। सामान की खरीदारी करने के लिए बाद जब वह घर लौट रहा था तो एसपी सिटी दफ्तर के बराबर में दिल्ली गेट पुलिस चौकी के सामने पहुंचते ही बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश चिकित्सक के बेटे को आतंकित कर उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए। मदद के लिये पीड़ित के शोर शराबे को सुनकर दौड़े कुछ लोगों ने मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं लगे। इसी बीच लूट की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने भी बदमाशों की तलाश में इधर उधर भागदौड की।

अरविंद चौरसिया ने बताया कि लूट के इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही बदमाशों को दबोच लिया जाएगा। पीड़ित की तहरीर के आधार पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

epmty
epmty
Top