डोडा में वासुकी नाग मंदिर पर हमला- पुजारी के पहुंचने पर हुआ खुलासा
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग की वारदातों के बीच डोडा जिले में बने प्राचीन वासुकी नाग मंदिर में अब तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। वासुकीनाथ मंदिर में रविवार को रात के अंधेरे में तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया है। खबर फैलते ही लोगों ने भदरवाह में भारी नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करने शुरू कर दिए हैं।
सोमवार को जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में बने प्राचीन वासुकी नाग मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आते ही श्रद्धालुओं में भारी रोष व्याप्त हो गया है। डोडा जिले के भदरवाह में बने वासुकी नाग मंदिर में रविवार की रात किसी समय असामाजिक तत्वों द्वारा भारी तोड़फोड़ की गई है। जम्मू में पिछले कई दिनों से हिंदू मंदिरों को हमलावरों की ओर से लगातार निशाना बनाया जा रहा है। डोड़ा जनपद को भदरवाह में भद्रकाली के नाम से भी जाना जाता है। वासुकी नाग मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने की इस वारदात का उस समय पता चला जब रोजाना की तरह सोमवार की सवेरे पुजारी मंदिर की साफ सफाई और पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे।
मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने की खबर फैलते ही श्रद्धालुओं में भारी रोष व्याप्त हो गया और लोगों ने भदरवाह में भारी नारेबाजी के बीच हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने शुरू कर दिए हैं।