खतौली में दिन निकलते ही बैंक मित्र से लाखों की लूट-मचा हड़कंप

खतौली में दिन निकलते ही बैंक मित्र से लाखों की लूट-मचा हड़कंप
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

खतौली। हौसला बुलंद बदमाशों ने दिन निकलते ही लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया और बाइक पर आराम के साथ फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद बुरी तरह से हड़बड़ाई पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित से मामले की जानकारी हासिल कर बदमाशों की तलाश में भागदौड़ करके दिखाई, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका। बीते दिन भी बदमाशों ने कोतवाली क्षेत्र के गांव में सर्राफ को गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया था।

जनपद मुजफ्फरनगर का खतौली थाना क्षेत्र दिन निकलते ही लाखों रुपए की लूट की वारदात से गूंज उठा। बाइक पर सवार होकर अपने सेंटर पर जा रहे बैंक मित्र से बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने हथियारों से आतंकित कर तकरीबन ढाई लाख रुपए की नगदी लूट ली और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। दरअसल कस्बा निवासी दीपक कुमार बैंक में बैंक मित्र के रूप में तैनात है। जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव चिंदौड़ा में बैंक मित्र ने अपना सेंटर खोल रखा है। बुधवार की सवेरे रोजाना की तरह बैंक मित्र दीपक कुमार कस्बे के मौहल्ला सैनी नगर स्थित आवास से अपने सेंटर पर गया था। बाईक पर सवार होकर जा रहा मित्र जब गांव में पहुंचने ही वाला था तो उससे पहले ही खतौली कोतवाली क्षेत्र के इलाके में बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने बैंक मित्र को रोक लिया और हथियारों से आतंकित कर उससे तकरीबन ढाई लाख रुपए की नगदी लूट ली।

बदमाशों ने पीड़ित को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी और बाइक पर बैठकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित बैंक मित्र ने शोर शराबा कर लोगों को मदद के लिए पुकारा। बैंक मित्र की चीख-पुकार को सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों के अलावा राहगीर मौके पर पहुंचे और लूट का शिकार हुए बैंक मित्र को तसल्ली देते हुए उसका साहस बढ़ाया। घटना के संबंध में जब पुलिस को जानकारी दी गई तो विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। जानसठ और खतौली कोतवाली पुलिस काफी समय तक सीमा विवाद में उलझी रही। जिसके चलते बदमाशों को अपने सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचने का मौका मिल गया। बाद में जब इलाका खतौली कोतवाली क्षेत्र का निकला तो पुलिस ने पीडित बैंक मित्र से लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों के हुलिये आदि की जानकारी प्राप्त कर बदमाशों की तलाश में भगदौड की लेकिन उस समय तक बदमाश अपने सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचने में कामयाब हो चुके थे। पुलिस के हाथ बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका।

उल्लेखनीय है कि बीते दिन भी बदमाशों ने खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव को खौकनी में दुकान पर जेवरात बना रहे सर्राफ को गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया और आराम के साथ फरार हो गए थे। बदमाशों का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा सकी है। इसके अलावा सोमवार की रात में कार सवार बदमाशों ने कोतवाली की भूड चौकी क्षेत्र के कई बैंकों व अन्य स्थानों पर लगे जनरेटर के भीतर से बैटरी चोरी कर लिए थे। बड़े पैमाने पर हुई बैटरी चोरी की इस वारदात ने खतौली कोतवाली और भूड चौकी पुलिस के रात्रि गश्त के दावों की पोल पट्टी खोल कर रख दी है।



epmty
epmty
Top