कारीगर 55 लाख का सोना लेकर हुआ फरार-सर्राफा बाजार में मचा हड़कंप

कारीगर 55 लाख का सोना लेकर हुआ फरार-सर्राफा बाजार में मचा हड़कंप

मेरठ। सर्राफा बाजार में काम करने वाले कारीगर ने 55 लाख रुपए के सोने को हडपकर कारोबारियों में बुरी तरह से हड़कंप मचा दिया है।

लगभग 1 किलो 100 ग्राम वजन के सोने को लेकर पश्चिम बंगाल का कारीगर फरार होना बताया जा रहा है। पीड़ित कारोबारी की ओर से थाने में दी गई शिकायत के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर लगभग आधा करोड रुपए से अधिक की कीमत का सोना लेकर फरार हुए कारीगर की तलाश में जुट गई है।

दरअसल महानगर के सदर थाना क्षेत्र के रविंद्रपुरी निवासी विनायक पुत्र रामू शिंदे का सदर सराफा बाजार में विनायक ज्वेलर्स के नाम से काफी बडा शोरूम है। उनके यहां काम करने वाला कारीगर रंजन कुमार निवासी पुलिया संबश ग्राम (पश्चिम बंगाल) सोने के आभूषण तैयार करता था। दो दिन पहले शोरूम से कारीगर को एक किलो सौ ग्राम सोना दिया गया था। वह आभूषण बनाने के लिए सोने को अपने घर ले गया लेकिन वापस नहीं लौटा। कारीगर को काफी तलाशा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। एसआई आरिफ अली का कहना है कि सर्राफ की तहरीर पर कारीगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मोबाइल काल डिटेल से उसकी तलाश की जा रही है। कारीगर के करीबियों से भी पूछताछ की जाएगी।

उधर बताया जा रहा है कि सर्राफा बाजार से सोना लेकर कारीगर पहले भी पश्चिम बंगाल भाग चुके हैं। 27 फरवरी को नौचंदी थानाक्षेत्र के जयदेवी नगर निवासी सर्राफ संजय रस्तोगी का तीन लाख रुपये का सोना लेकर बंगाली कारीगर तरीकुर्रहमान फरार हो गया था। नौ फरवरी को शहर के सर्राफ कमल चड्ढा का 90 लाख रुपये का सोना लेकर कोलकाता के आरामबाग निवासी कारीगर फिरोज फरार हो गया था। कारीगर को एक किलो सात सौ ग्राम सोना आभूषण बनाने के लिए दिया था। लगातार ऐसी घटनाओं के बाद भी सर्राफ कारीगरों पर भरोसा कर रहे हैं।

epmty
epmty
Top