अग्निपथ योजना के विरोध में चौतरफा बवाल- रोहतक में छात्र ने दी जान

अग्निपथ योजना के विरोध में चौतरफा बवाल- रोहतक में छात्र ने दी जान

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं मेंनौकरी के लिए लाई गई 4 साल की अग्निपथ योजना के विरोध में सेना की तैयारी कर रहे युवा सड़क पर उतरते हुए विरोध प्रदर्शन में उतर गए हैं। बिहार से उठी यह चिंगारी देश के कई राज्यों के भीतर पहुंच गई है। रोहतक में अग्निपथ योजना के विरोध में एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है। उधर पलवल में हंगामा कर रहे छात्रों ने पुलिस की तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है।

बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को ही बड़ी उम्मीदों के साथ देश की तीनों सेनाओं में नौकरियों के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर के छात्रों के स्वर बुलंद हो गए हैं। रोहतक में केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। रोहतक के पीजी हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड करने वाले युवक का नाम सचिन बताया जा रहा है जो राज्य के जींद जनपद के लिजवाना गांव का रहने वाला बताया गया है। मृतक युवक केपरिवार के लोगों की ओर से बताया गया है कि सुसाइड करने वाला सचिन सेना भर्ती में केंद्र की ओर से लाई गई नई पॉलिसी अग्निपथ को लेकर परेशान था। सेना की भर्ती कैंसिल होने और सरकार की ओर से 4 साल की नई स्कीम वाली अग्निपथ योजना की लांचिंग से दुखी होकर सचिन द्वारा यह कदम उठाया गया है।

उधर पलवल में कानून व्यवस्था की स्थिति को गंभीर बनाते हुए छात्रों ने पुलिस की तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है।

epmty
epmty
Top