फिर हुई सुरक्षा में चूक-छुरे की नोक पर पूर्व सीएम से जय श्रीराम बुलवाने की कोशिश

फिर हुई सुरक्षा में चूक-छुरे की नोक पर पूर्व सीएम से जय श्रीराम बुलवाने की कोशिश

काशीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा चूक का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के काशीपुर में आयोजित पूर्व सीएम के कार्यक्रम एक व्यक्ति मंच के ऊपर छुऱा लेकर पहुंच गया और बोला की जय श्री राम बोल दो नहीं तो मार दूंगा। अचानक हुए इस घटनाक्रम से हरकत में आए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उक्त व्यक्ति को कुछ अन्य हरकत करने से पहले ही दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।

दरअसल उधमसिंह नगर के काशीपुर में काग्रेस की ओर से सदस्यता ग्रहण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरीश रावत ने शिरकत की, इसी बीच हुई जनसभा समाप्त होने के बाद अचानक एक व्यक्ति अपने हाथ में छुरा लेकर जनसभा के लिए बनाए गए मंच पर पहुंच गया और लोगों से जय श्रीराम बोलने के लिए कहा। उक्त व्यक्ति ने कहा कि यदि जय श्री राम नहीं बोला तो वह सबको मार देगा। यूथ कांग्रेस के काशीपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रभात साहनी ने बताया है कि छुरा लेकर मंच पर चढ़कर जय श्री राम बुलवाने वाले व्यक्ति को पार्टी कार्यकर्ताओं ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है। प्रभात साहनी ने आरोप लगाया है कि यह प्रशासन की भारी चूक है। अगर कांग्रेस के किसी भी नेता को कोई नुकसान हो जाता तो उसका कौन जिम्मेदार होता? उन्होंने कहा है कि पकड़े गए व्यक्ति का साफ तौर पर कहना था कि जय श्रीराम के नारे लगाओ नहीं तो सबको मार दूंगा। पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया है कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।




epmty
epmty
Top