भड़काऊ भाषण के बाद मौलवी ने लगवायें फिलिस्तीन के समर्थन में नारे

भड़काऊ भाषण के बाद मौलवी ने लगवायें फिलिस्तीन के समर्थन में नारे

फतेहपुर। माहौल बिगड़ने की कोशिश करते हुए मौलवी ने भड़काऊ भाषण देते हुए सार्वजनिक रूप से मंच से फिलिस्तीन के समर्थन में नारे भी लगवाए। मामला सामने आते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौलवी और आयोजक को हिरासत में लेते हुए पूछताछ के बाद जांच शुरू कर दी गई है।

जनपद के खागा मुसुवार मोहल्ले में हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी के 11 वें उर्स पर जलसे का आयोजन किया गया था। आरोप है कि जलसे में बरेली से आए कथित मौलाना जब मंच से भाषण दे रहे थे तो उन्होंने कौमी एकता को लेकर भड़काऊ भाषण देते हुए जलसे में आए लोगों को उकसाने की कोशिश की।

मंच से मौलवी द्वारा की गई अपील पर लोगों ने फिलीस्तीन के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए। जलसे में भड़काऊ भाषण के बाद फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगते हुए देखकर आसपास के नाराज लोगों ने पुलिस को मामले की शिकायत कर दी।


सूचना पर दौड़ी पुलिस में जलसे का आयोजन करने वाले रिटायर शिक्षक एवं कथित मौलाना को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया है कि बगैर अनुमति के आयोजित किए गए कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण और नारेबाजी जैसी शिकायत के बाद मौलवी को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच में साक्ष्य मिलने पर आयोजक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए संबंधित धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से फिलिस्तीन और इजरायल के बीच चल रही जंग को लेकर किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। इसके बावजूद भी समय-समय पर फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी और भड़काऊ भाषण के मामले सामने आ जाते हैं।

epmty
epmty
Top