कैची हथौडे से पत्नी की हत्या कर खुद भी फांसी के फंदे पर झूला

कैची हथौडे से पत्नी की हत्या कर खुद भी फांसी के फंदे पर झूला

मेरठ। किरयाना कारोबारी ने कैंची हथौड़े की सहायता से अपनी पत्नी को ठिकाने लगाने के बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली है। दोहरी मौत की सूचना पर पहुंचे मायके वालों की ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की नौबत आ गई। सूचना पर दौड़ी पुलिस में बामुश्किल हालातों को संभाला।

महानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के शाहपीर गेट निवासी शीबा की शादी तकरीबन 1 साल पहले लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन हरी मस्जिद निवासी किराना कारोबारी शावेज के साथ हुई थी। परंतु शादी के कुछ समय बाद ही दहेज के मामले को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद रहने लगा था। विवाहिता के भाई अब्दुल्ला ने बताया है कि शावेज ने तकरीबन 3 माह पहले दहेज में 400000 रूपये की मांग को लेकर उसकी बहन को घर से निकाल दिया था। बाद में दोनों पक्षों के बीच हुई पंचायत में समझौता हो गया था जो ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया।

3 दिन पहले ही उसका बहनोई शावेज बहन शीबा की पिटाई कर मायके में छोड़ गया था। इसे लेकर दोबारा से पंचायत हुई, जिसके बाद बहन को ससुराल के लिए भेज दिया गया। अब्दुल्ला के मुताबिक शुक्रवार की सुबह से ही वह अपनी बहन को फोन कर रहे थे लेकिन दूसरी तरफ से फोन नहीं उठ रहा था।

उधर शावेज ने भी दिन भर अपनी दुकान नहीं खोली। शक होने पर पड़ोसियों ने जब छत से झांककर देखा तो उसकी बहन घर के भीतर खून से लथपथ हालत में पड़ी थी, जबकि शावेज पास में ही फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। सूचना मिलने पर मायके और ससुराल पक्ष के लोग पहुंच गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ अरविंद चौरसिया पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है मृतका के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। घटनास्थल पर खून से सना हथौड़ा और कैचीं भी मृतका के पास में ही पड़ी हुई थी। सीआ ने बताया है कि युवक ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी है।

epmty
epmty
Top