जल्लाद बना पति हत्या कर घरवाली का कटा सिर लेकर पहुंचा ससुराल

नई दिल्ली। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी का गला काटकर दोनों की नृशंस हत्या कर दी। सिर को धड से अलग करने की दिल दहलाने वाली वारदातों को अंजाम देने वाला पति अपनी पत्नी के कटे सिर को लेकर ससुराल पहुंचा और घर से तकरीबन 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक पुलिया के ऊपर पत्नी के कटे सिर को रखकर फरार हो गया। मामले की जानकारी के बाद जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो वहां पर मिले नजारे को देखकर भौचक्का रह गई। पत्नी और बेटी का धड़ जमीन पर पड़ा हुआ था, जबकि बेटी का कटा शीश मेज पर रखा हुआ था।
शनिवार की सवेरे बिहार के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर सदर थाना क्षेत्र के गोढाईला गांव में पहुंचा। महिला के मायके से 200 मीटर पहले स्थित एक पुलिया के ऊपर महिला के कटे सिर को रखकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
रोजाना की तरह सवेरे की सैर पर निकले लोगों ने जब पुलिया पर महिला के कटे सिर को रखा देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। गांव वालों की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिया के ऊपर रखे मिले महिला के कटे सिर कब्जे में लेकर उसकी ससुराल में पहुंची। वहां के नजारे को देखकर पुलिस वाले भी आश्चर्यचकित रह गए। क्योंकि वहां पर महिला और उसकी बेटी के धड जमीन पर पड़े हुए थे और बेटी का सिर घर में रखी मेज पर रखा हुआ था। पत्नी और बेटी की हत्या के बाद पति मौके से फरार हो गया।
मृतकों की पहचान 30 वर्षीय रुकसाना पत्नी जिब्राइल एवं उसकी 4 वर्षीय बेटी जिया के रूप में हुई है। घटना स्थल से मिले खून से सने पत्र में कुछ आपत्तिजनक बातें लिखी होना बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।