कबड्डी खिलाड़ियों की करतूत- हेड कांस्टेबल की पीट पीट कर हत्या

नई दिल्ली। रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद बिल को लेकर कबड्डी खिलाड़ियों एवं रेस्टोरेंट संचालक के बीच हुए विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस के हेड कांस्टेबल की दारू के नशे में धुत्त कबड्डी खिलाड़ियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार जगह-जगह छापा मार कार्यवाही कर रही है।
सोमवार को बरनाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मलिक ने बताया है कि रविवार की रात शहर के 25 एकड़ इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में कबड्डी के चार खिलाड़ी शराब के नशे में धुत होकर डिनर करने के लिए पहुंचे थे। खिलाड़ियों ने इस दौरान रेस्टोरेंट पर जमकर खाना खाया और जब बिल चुकाने की बारी आई तो उनका रेस्टोरेंट संचालक के साथ झगड़ा हो गया।

मामले की सूचना रेस्टोरेंट संचालक की ओर से पुलिस को दी गई। झगड़े की सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल दर्शन सिंह मौके पर पहुंचे। लेकिन शराब के नशे में धुत खिलाड़ी हेड कांस्टेबल के साथ भिड़ गए और उन्होंने पीट-पीट कर हेड कांस्टेबल को बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। ज्यादा खून बहने की वजह से हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है।
एसएसपी ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही हमला करके फरार हुए चारों आरोपी खिलाड़ियों को पकड़ लिया जाएगा। क्योंकि आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार भाग दौड़ करते हुए जगह-जगह छापा मार करवाई कर रही है। पुलिस ने मृतक हेड कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।