गोद में सोती बेटी को लेकर बैठी महिला को दिन निकलते ही गोली से उडाया

गोद में सोती बेटी को लेकर बैठी महिला को दिन निकलते ही गोली से उडाया

मेरठ।गोद में सो रही बेटी को लेकर बैठी महिला की कनपटी से सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी है।गोली चलने की आवाज को सुनकर जब पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो मृतक महिला की 7 साल की बेटी अपनी मरी हुई मां की गोद में सो रही थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दिन निकलते ही हुई हत्या की इस वारदात से मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है।

मंगलवार को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला श्याम नगर में हाजी शौकत के मकान में किराए पर रह रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 30 वर्षीय सायमा घटना के दौरान अपनी 7 साल की बेटी लायरा को गोद में लेकर सुला रही थी। सवेरे तकरीबन 6,00 बजे गोली मारकर की गई महिला की हत्या की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। गोली चलने की आवाज सुनते ही जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो मृतक महिला की गोद में उसकी 7 साल की बेटी सोई हुई थी और उसका सिर खून से बुरी तरह से लथपथ हुआ पड़ा था। कमरे में फर्श पर चौतरफा खून की खून बिखरा हुआ था।

मामले की जानकारी मिलते ही सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया, लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर अपने साथ फॉरेंसिक टीम को लेकर पहुंचे। सीओ ने बताया है कि महिला की हत्या रात के समय नहीं बल्कि सवेरे की गई है। फॉरेंसिक टीम ने भी हत्या की यह घटना सवेरे के समय होना बताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि जिस मकान में महिला की हत्या हुई है, उसी मकान के एक कमरे में किरायेदार के रूप में बबलू भी रह रहा था। हत्या के बाद जब पड़ोसियों ने देखा तो वह अपना सामान समेटकर मकान खाली करके फरार हुआ मिला। पुलिस बबलू को भी संदिग्ध मानकर चल रही है।

epmty
epmty
Top
null