घर लौट रहे हिंदूवादी नेता की गोली मारकर हत्या- मचा कोहराम

घर लौट रहे हिंदूवादी नेता की गोली मारकर हत्या- मचा कोहराम

बदाय। बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे हिंदूवादी नेता की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। गोलियों का निशाना बने हिंदूवादी नेता ने कुछ दिनों पहले ही गांव के कोटेदार की शिकायत सीएम तथा अन्य अफसरों से की थी।

जनपद बदायूं के गांव गिघोल के रहने वाले विश्व हिंदू सेवा दल के 30 वर्षीय जिलाध्यक्ष प्रदीप कश्यप शुक्रवार की देर रात जब बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे तो रास्ते में मिले हमलावरों ने हिंदूवादी नेता को अपनी गोलियों का निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी। रात के सन्नाटे में गोलियां चलने की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। भागदौड़कर मौके पर पहुंचे लोगों को हिंदूवादी नेता के शव के पास एक सफारी गाड़ी खड़ी हुई मिली और कुछ दूरी पर एक तमंचा पड़ा हुआ था। हिंदूवादी नेता की हत्या कर दिए जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने गांव के विपक्षी लोगों पर हिंदूवादी नेता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि हमलावरों की गोलियों का निशाना बने हिंदूवादी नेता ने गांव के कोटेदार की ओर से बऱती जा रही अनियमितताओं की शिकायत पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा संबंधित अफसरों के पास की थी। इसी बात को लेकर कोटेदार के साथ हिंदूवादी नेता की रंजिश चल रही थी।

Next Story
epmty
epmty
Top