छापेमारी में मेडिकल स्टोर से मिला नशीली दवाओं का जखीरा- एक अरेस्ट

छापेमारी में मेडिकल स्टोर से मिला नशीली दवाओं का जखीरा- एक अरेस्ट

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक की ओर से नशीली दवाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर मेडिकल स्टोर पर की गई छापेमारी में प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि नशीली दवाएं बेचने वाला यह मेडिकल स्टोर बगैर लाइसेंस के चल रहा था।

बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देश पर जिलेभर में नशीली दवाएं बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नूरपुर पुलिस द्वारा औषधि निरीक्षक की टीम को साथ लेकर चांदपुर रोड पर स्थित मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की गई। कपिल मेडिकल स्टोर पर की गई छापामार कार्रवाई के दौरान दुकान का कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला। जांच पड़ताल किए जाने पर मेडिकल स्टोर के भीतर से प्रतिबंधित की गई दवाओं का जखीरा मिला। दुकान की छानबीन में पेंटाजोसिन के 290 इंजेक्शन, अल्प्राजोलम की 820 गोलियां, प्रॉक्सीवोन स्पास के 384 कैप्सूल, पॉक्सीमोड स्पास के 104 कैप्सूल, 5 कोड्रिप सिरप बरामद किए। टीम ने सभी दवाओं को जब्त करते हुए मेडिकल स्टोर संचालक रणवीर सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम सवाजपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह का कहना है कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। छापामार कार्रवाई में मेडिकल स्टोर अवैध रूप से संचालित मिला है, जहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई है।

epmty
epmty
Top