कर्ज के मकड़जाल में फंसे कारोबारी ने किया मां बेटे का मर्डर और फिर..

कर्ज के मकड़जाल में फंसे कारोबारी ने किया मां बेटे का मर्डर और फिर..

आगरा। कर्ज के मकडजाल में बुरी तरह से फंसे पाइप कारोबारी ने अपनी मां और बेटे की हत्या करने के बाद खुद को भी मौत की नींद सुला दिया। डबल मर्डर और कारोबारी के सुसाइड का उस समय पता चला, जब नौकरानी घर के भीतर काम करने के लिए पहुंची। मामले की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

आगरा की न्यू लॉयर्स कॉलोनी में रहने वाले पाइप कारोबारी तरुण चौहान की पत्नी शनिवार की देर शाम अपनी ननद के साथ खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए राजस्थान चली गई थी।

रविवार की सवेरे तकरीबन 8:00 बजे घर में काम करने वाली नौकरानी गीता जब रोजाना की तरह तरुण चौहान के घर पहुंची तो उसे घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ मिला। वह सीधी पाइप कारोबारी की मां के कमरे के भीतर पहुंची और आवाज लगाई। जब कारोबारी की मां नहीं बोली तो उसने बिस्तर पर लेटी महिला को हिलाडुलाकर उठाया। लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर गीता बुरी तरह घबरा गई और चीखते हुए बाहर आई।

मौके पर इकट्ठा हुए पड़ोसियों को नौकरानी ने बताया कि अम्मा जी नहीं रही। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने जब तरुण को आवाज लगा आई तो पहली मंजिल पर बने कारोबारी के कमरे से कोई आवाज नहीं आई।

पड़ोसी ऊपर पहुंचे तो भीतर के नजारे को देखकर उनके होश फाख्ता हो गए, क्योंकि एक कमरे में तरुण का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था जबकि उसका 12 वर्षीय बेटा कुशाग्र कमरे में पलंग पर मरा हुआ पड़ा था।

बराबर में उल्टी पड़ी हुई थी और उसके नाखून नीले हुए पड़े थे। मामले की जानकारी मिलते ही डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय, एसीपी ताज सुरक्षा सैयद आरिफ अहमद फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जांच के लिए फील्ड यूनिट को बुलाया गया।

इस दौरान कारोबारी के मोबाइल की जांच किए जाने पर उसमें तकरीबन 6 मिनट का वीडियो मिला। जिसमें कारोबारी में बताया है कि वह आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम क्यों उठा रहा है। वीडियो में वह अपनी मां, पत्नी और बेटे की हत्या करने की बात भी कह रहा है। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

epmty
epmty
Top