9 वर्षीय छात्र की दोस्त ने ही कर दी ईट से पीट-पीटकर हत्या- आरोपी अरेस्ट

9 वर्षीय छात्र की दोस्त ने ही कर दी ईट से पीट-पीटकर हत्या- आरोपी अरेस्ट

बुलंदशहर। दोस्त ने ही एक 9 वर्षीय छात्र की ईट से पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी है। मासूम की हत्या किए जाने और उसका शव छत पर पडा मिलने से मदरसे के साथ-साथ आसपास के इलाके में सनसनी सी दौड़ गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हत्या करने वाले आरोपी छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

बुलंदशहर में नगर कोतवाली क्षेत्र के धमेड़ा बस अड्डा रोड स्थित मदरसे की छत पर नीमखेड़ा गांव के 9 वर्षीय छात्र आले हसन का खून से बुरी तरह से लथपथ हुआ शव आज सवेरे पडा हुआ मिलने पर मदरसे के छात्रों एवं आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। 9 वर्षीय छात्र आले हसन की हत्या मदरसे में ही पढ़ने वाले एक 14 वर्षीय छात्र ने शनिवार की रात मृतक बालक को छत पर ले जाकर उसके सिर व चेहरे पर ईट से ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए अंजाम दे डाली।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए छात्र की हत्या के आरोपी 14 वर्षीय छात्र को हिरासत में लेकर हत्या के कारणों की वजह मालूम करनी शुरू कर दी है। उधर मृतक छात्र के परिवार के लोगों ने रंजिश के चलते छात्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

epmty
epmty
Top