बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर 15 स्कूल कराएं खाली- बम स्क्वायड मौके..

बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर 15 स्कूल कराएं खाली- बम स्क्वायड मौके..

बेंगलुरु। 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। ईमेल के माध्यम से दी गई धमकी के बाद सभी 15 स्कूलों को आनन-फानन में खाली करा लिया गया है। बम निरोधक दस्तों के साथ पुलिस स्कूल परिसरों में संदिग्ध वस्तु की तलाश में छानबीन में जुट गई है।

शुक्रवार को ईमेल के माध्यम से बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड, कोरमंगला, बसवेशनगर, येल्हांका और सदाशिव नगर में स्थित 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस अफसरों के मुताबिक ईमेल के माध्यम से दी गई इस धमकी में दावा किया गया है कि स्कूल कैंपस के अंदर धमाके करने के लिए विस्फोटक लगाकर रखे गए हैं।

जैसे ही पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली तो तुरंत सभी स्कूल खाली कराते हुए परिसरों की तलाशी शुरू कर दी गई है। इस बीच स्कूल मैनेजमेंट ने छात्रों के अभिभावकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि आज हम स्कूल में अप्रत्याशित स्थिति का सामना कर रहे हैं। स्कूल को अज्ञात स्रोतों से सुरक्षा को लेकर खतरा बताया गया है। हम अपने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं। इसलिए हमने स्टूडेंट्स को कैंपस से तुरंत बाहर निकलने का फैसला किया है।

उधर पुलिस अफसरों का कहना है कि पिछले साल भी इसी तरह की धमकी मिली थी और इस धमकी में बेंगलुरु के सात स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई थी जो बाद में की गई छानबीन के बाद पूरी तरह से अफवाह साबित हुई। इस बीच कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु के एक स्कूल का दौरा करते हुए पुलिस अधिकारियों को गंभीरता से छानबीन करने के निर्देश दिए हैं।

epmty
epmty
Top