दिनदहाड़े ठेकेदार से 12 लाख की लूट-अब मजदूर सैलरी से वंचित

दिनदहाड़े ठेकेदार से 12 लाख की लूट-अब मजदूर सैलरी से वंचित

सोनीपत। स्कूटी पर सवार होकर मजदूरों को तनख्वाह बांटने के लिए जा रहे ठेकेदार को चाकू की नोक नोक पर लेते हुए बाईक सवार बदमाशों ने उससे नोटों से भरा बैग लूट लिया। लूटी गई तकरीबन 1200000 रुपए की रकम कुंडली में मजदूरों को बांटने के लिए ले जाई जा रही थी। दिनदहाड़े लूट की वारदात से पुलिस में हड़कंप मच गया। झाड़ियों में फेंके गए ठेकेदार को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है।

रविवार को दिल्ली के चौहान बांगर न्यू सीलमपुर का रहने वाला लेबर ठेकेदार इस्लाम चमड़े के एक बैग में 1200000 रुपए की नगदी रखकर स्कूटी पर सवार होते हुए कुंडली में मजदूरों को सैलरी बांटने के लिए जा रहा था। दिल्ली से ही ठेकेदार के पीछे लगे दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने कुंडली में उसे रोक लिया और उसकी बगल में चाकू लगाकर उसकी स्कूटी लूट ली। जिसकी डिग्गी में 1200000 रुपए की नगदी एक बैग में रखी हुई थी।

लुटेरों ने ठेकेदार इस्लाम को सड़क किनारे उगी झाड़ियों में फेंका और नगदी समेत उसकी स्कूटी को लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कुंडली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

epmty
epmty
Top