डॉक्टर रेप मर्डर मामला- ED का बड़ा एक्शन-पूर्व प्रिंसिपल संदीप के घर रेड

डॉक्टर रेप मर्डर मामला- ED का बड़ा एक्शन-पूर्व प्रिंसिपल संदीप के घर रेड
  • whatsapp
  • Telegram

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले के सबसे बड़े विलेन साबित हो रहे पूर्व प्रिंसिपल के घर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छापा मारा गया है। दिन निकलते ही छापामार कार्रवाई करने वाली केंद्रीय एजेंसी पूर्व प्रिंसिपल के घर दबिश देकर तलाशी कर रही है।

शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की ओर लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत संदीप घोष के आवास पर केंद्रीय एजेंसी ने दबिश देते हुए तलाशी अभियान शुरू किया है, इसके अलावा भी राज्य में कई स्थानों पर ED के अधिकारियों द्वारा रेड की गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग के अंतर्गत पूर्व प्रिंसिपल के घर और अन्य ठिकानों पर यह छापामार कार्यवाही अंजाम दी है।

जानकारी मिल रही है कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम संदीप घोष और उसके करीबियों से जुड़े तकरीबन आधा दर्जन ठिकानों पर छापामार कार्यवाही कर रही है। इसके अलावा अस्पताल के डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रसून चटर्जी के घर भी ईड़ी के अधिकारी जांच पड़ताल करने के लिए पहुंचे हैं।


  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top