ट्रक की टक्कर से गड्ढों में पलटा टाटा मैजिक-7 श्रद्धालुओं की मौत

ट्रक की टक्कर से गड्ढों में पलटा टाटा मैजिक-7 श्रद्धालुओं की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। हिसार- चंडीगढ़ हाईवे से होते हुए श्रद्धालुओं को लेकर गोगामेडी जा रहा टाटा मैजिक बेलगाम ट्रक की टक्कर के बाद गड्ढों में जाकर पलट गया। इस हादसे में महिलाओं एवं बच्चे समेत सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जख्मी हुए तकरीबन दर्जन भर लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हरियाणा के जींद में हिसार- चंडीगढ़ हाईवे पर बिधराना के पास सोमवार एवं मंगलवार की श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे टाटा मैजिक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित हुआ मैजिक सड़क किनारे बने गडढ़ों में जाकर पलट गया।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, स्थानीय लोग पुलिस को सूचना देते हुए घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। इस हादसे में टाटा मैजिक में सवार महिलाओं एवं बच्चों समेत सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। घायल हुए तकरीबन 10 लोगों को पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह हादसा उस समय हुआ जब कुरुक्षेत्र के मर्चहेड़ी गांव के रहने वाले कुछ श्रद्धालु टाटा मैजिक में सवार होकर राजस्थान के गोगामेड़ी धाम पर जा रहे थे।

  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top