डबल मर्डर से दहला चौराहा- सरेआम बदमाशों ने की दो की हत्या

मेरठ। ई-रिक्शा में सवार होकर जा रहे व्यक्ति को मारने के लिए पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। भरे चौराहे फायरिंग होने से आसपास में भगदड़ मच गई। फायरिंग की चपेट में आकर निशाने पर लिए गए व्यक्ति के साथ ई- रिक्शा चालक की भी मौत हो गई। डबल मर्डर की वारदात से गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों ने दोनों लोगों के शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने के बाद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हत्या आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए जाम लगा रहे लोगों को समझाया। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
रविवार को हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पाली गांव का रहने वाला 27 वर्षीय अरविंद उर्फ कालू गांव के ही रहने वाले 35 वर्षीय रमेश की ई-रिक्शा में सवार होकर हस्तिनापुर कस्बे में जा रहा था। जैसे ही ई- रिक्शा में सवार दोनों व्यक्ति सैफपुर-करमचंदपुर चौराहे पर पहुंचे तो उसी समय बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने अरविंद उर्फ कालू को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी।
दिनदहाड़े चौराहे पर गोलियां चलने से आसपास के इलाके में अफरा तफरी फैल गई। फायरिंग करके फरार हुए बदमाशों के जाने के बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर दोनों के परिजन भी गांव वालों के साथ मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस लहूलुहान हुए दोनों ग्रामीणों को उठाकर अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
डबल मर्डर की वारदात से गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर दोनों शव सड़क पर रखते हुए जाम लगा दिया। पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को समझा-बुझाकर दोनों के शव अपने कब्जे में लेने के प्रयास के लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। डबल मर्डर की वारदात की जानकारी पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण अन्य पुलिस अफसरों एवं फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका ए वारदात की जांच पड़ताल करने के बाद जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया।
एसएसपी के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये हैं।