स्क्रैप के गोदाम में लगी आग- फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी अंधेरी ईस्ट इलाके में स्थित स्क्रैप के गोदाम में आग लगने से आसपास के लोगों में दहशत पसर गई है। भारी आबादी के बीच स्थित गोदाम में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है।
शनिवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में स्थित स्क्रैप के गोदाम में आग लगने से आसपास के लोगों में दहशत के साथ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। शुरुआत में मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग को काबू में करने की कोशिश की गई, लेकिन जब आग लगातार बेकाबू होकर भडकती रही तो पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई।
स्क्रैप गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही फायरफाइटर आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए हैं। फिलहाल आग लगने की इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस के मुताबिक आग लगने की वजह का अभी पूरा पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।


