मंदिर की शिखर पर गिरी आसमानी बिजली की शिवलिंग तक पहुंची आंच

मंदिर की शिखर पर गिरी आसमानी बिजली की शिवलिंग तक पहुंची आंच
  • whatsapp
  • Telegram

भोपाल। आसमान मे छाये काले बादलों के बीच झमाझम हो रही बारिश के दौरान मंदिर के शिखर पर गिरी आसमानी बिजली ने शिवलिंग को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। तेज बारिश के दौरान शिखर पर गिरी आसमानी बिजली की शिवलिंग तक आंच पहुंचने से वह खंडित हो गया।

देश के तकरीबन सभी राज्यों से मानसून की तकरीबन विदाई हो चुकी है लेकिन मध्य प्रदेश के सीहोर जनपद के भेरूंडा क्षेत्र के कौशल्या संगम कोलार इलाके के नीलकंठ महादेव मंदिर के उसके घर पर झमाझम बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से लोगों में दहशत पसर गई।

नीलकंठ महादेव मंदिर के शिखर पर गिरी आसमानी बिजली की वजह से मंदिर में विराजमान शिवलिंग खंडित हो गया है।भेरूंडा के थाना प्रभारी घनश्याम दागी के मुताबिक स्वप्न सिटी में बिजली के खंबे पर और जेपी मार्केट में कपड़े की दुकान की छत पर भी आसमानी बिजली गिरी है।

नीलकंठ के सरपंच संतोष वर्मा के मुताबिक बुधवार की देर शाम जिस समय बारिश हो रही थी तो इसी दौरान मंदिर के शिखर पर बिजली गिरी और टाइल्स को तोड़कर बिजली शिवलिंग तक पहुंच गई। किसके चलते शिवलिंग क्षतिग्रस्त हो गया है।जिस समय आसमानी बिजली गिरने की यह घटना हुई उस वक्त मंदिर के बाहर नवग्रह के मंदिर में अनुष्ठान हो रहा था। मौके पर तकरीबन आधा दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे। बिजली गिरने की इस वारदात में सभी पूरी तरह से सुरक्षित है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top