पटाखा बाजार में भयंकर आग लगने से कई लोग आये चपेट में

पटाखा बाजार में भयंकर आग लगने से कई लोग आये चपेट में
  • whatsapp
  • Telegram

मथुरा। दीपावली के दिन पटाखा बाजार में आग लगने से जहां दर्जन भर दुकान जल गई वहीं इसकी चपेट में आने से लगभग 13 लोग भी झुलस गए हैं।

गौरतलब है कि मथुरा के राया कस्बा के राधा गोपाल बाग में दीपावली के मौके पर पटाखे की लगभग 30 से अधिक दुकानें लगाई गई थी। इसके अलावा कुछ लोगों ने छोटे-छोटे ठिये लगाकर भी पटाखे बेचने शुरू कर दिए थे। बताया जाता है कि दोपहर तक पटाखा खरीदने वालों की भीड़ बाजार में जुटने लगी थी।

इसी बीच लगभग दोपहर के 2 बजे पटाखे की एक दुकान में किसी तरह आग लग गई। इस दुकान में लगी आग ने धीरे-धीरे अपनी चपेट में कई सारी दुकानों को भी ले लिया। जिस समय आग ने अपनी तेजी पकड़नी शुरू की तो वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई तथा काफी लोगों ने आज को बुझाने की कोशिश भी की। स्थानीय लोगों को आरोप है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सूचना के 1 घंटे बाद तक भी नहीं पहुंची थी। पटाखा बाजार में आग लगने से लगभग एक दर्जन लोग भी झुलस गए हैं। आग की चपेट में आए लोगों को उनके परिजन ने अस्पतालों में भर्ती कर दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top