बागड़ धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर

रतनपुरी। काली नदी पुल के पास बागड़ धाम से लौट रहे मुरादाबाद निवासी श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मारी दी। हादसे में पिकअप सवार आठ श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को खतौली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुरादाबाद के हरथला निवासी टिंकू पुत्र राजकुमार अपने गांव के अन्य लोगों के साथ पिकअप से राजस्थान स्थित बागड़ धाम गए थे। मंगलवार की शाम ये सभी श्रद्धालु मुरादाबाद लौट रहे थे। रतनपुरी में काली नदी पुल के पास खतौली की ओर आ रहे ट्रक ने इनकी पिकअप गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया।
इस दुर्घटना में पिकअप सवार टिंकू पुत्र रामकुमार, मोनी पत्नी टिंकू, अरविंद, रामकुमार, राजपाल, बाला पत्नी अरविंद और दो छोटे बच्चे अभियंत और मनु गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर रतनपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को खतौली स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।