मंदिर के पास पुरानी बिल्डिंग के ढहने से पांच लोगों की मौत

मंदिर के पास पुरानी बिल्डिंग के ढहने से पांच लोगों की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

मथुरा। जिले के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास पुरानी बिल्डिंग अचानक से भर भराकर गिर गई। इस घटना में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।

गौरतलब है कि मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास एक पुरानी बिल्डिंग अचानक से भरभरा कर गिर पड़ी, जिस समय बिल्डिंग भरभरा कर गिरी उस समय श्रद्धालु उस रास्ते से निकल रहे थे जिस कारण श्रद्धालु भी इस मलबे में दब गए।


बताया जाता है कि मथुरा जिले की वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के बांके बिहारी मंदिर से मात्र कुछ ही दूरी के पास यह घटना घटित हुई है। जैसे ही बिल्डिंग भर भराकर कर गिरी, मौके पर चीफ पुकार मच गई। घटना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। पुलिस - प्रशासन और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू करके घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जहां 5 लोगों गीता कश्यप, रश्मि गुप्ता, अरविंद कुमार निवासीगण कानपुर, अंजू निवासी वृंदावन तथा एक व्यक्ति जिसकी समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। इस घटना में कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top