लड़की की बारात से पहले ही पिता - भाई और बहन की दर्दनाक मौत

लड़की की बारात से पहले ही पिता - भाई और बहन की दर्दनाक मौत
  • whatsapp
  • Telegram

वाराणसी । 21 मई को लड़की की बारात आनी थी उससे पहले ही आज लड़की के पिता - भाई और बहन की एक दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से परिवार और गांव में कोहराम मच गया है।

गौरतलब है कि वाराणसी के रामनगर क्षेत्र के निवासी अविनाश प्रसाद को किडनी की बीमारी थी। उनका इसी वजह से उनका बीएचयू अस्पताल में डायलिसिस होता था। बताया जाता है कि कल अविनाश प्रसाद अपने बड़े बेटे रतनदीप व बेटी ज्योति के साथ बाइक से बीएचयू अस्पताल में डायलिसिस कराने गए थे। आज सुबह सवेरे तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि बाइक अविनाश प्रसाद का बेटा रतनदीप चला रहा था। जब यह कोदोपुर स्थित बंधन लोन के पास पहुंचे तो बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर जा गिरे। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक तीनों को रोंदते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गया।

इस हादसे में अविनाश प्रसाद और उनकी पुत्री ज्योति की तो मौके पर ही मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल रतनदीप ने घटना की सूचना अपने परिवार वालों की थी । जिसके बाद घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने रतनदीप को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उससे पहले ही रतनदीप की भी मौत हो गई। एक परिवार के 3 लोगों की एक साथ मौत के बाद परिवार और गांव में सन्नाटा सा छा गया है।

बताया जाता है कि अविनाश प्रसाद की बड़ी बेटी प्रीति की 21 मई को बारात आनी थी। जिससे घर में शादी की तैयारियां बड़ी जोर शोर से चल रही थी । अब बारात आने से 4 दिन पहले लड़की के पिता भाई और बहन की मौत के बाद परिवार सदमे में डूब गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top