अचानक लगी आग से दो बच्चों और एक बुजुर्ग की मौत

कुशीनगर । जनपद के गांव बाजू पट्टी में अचानक से भीषण आग लग गई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है।
गौरतलब है कि कुशीनगर जनपद के पडरौना तहसील के गांव बाजपट्टी में अचानक से भीषण आग लगनी शुरू हो गई। बताया जाता है कि इस भीषण आग में कई घर जलकर खाक हो गए हैं। इस आग में 3 लोगों की जलकर मौत हो गई जिसमें 2 बच्चे और एक बुजुर्ग व्यक्ति शामिल है तथा लगभग 8 लोग घायल हुए हैं।
शुरुआत में गांव वालों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी आने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम रमेश रंजन और पुलिस कप्तान धवल जायसवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। डीएम और कप्तान ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए घायलों के इलाज के लिए मुकम्मल व्यवस्था कराई। इस घटना की सूचना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार परिजनों को 4 - 4 रुपया मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।