महिला पर बना रहा था दोस्ती का दबाव-अब रिश्तेदारों ने कर दिया ऐसा हाल

महिला पर बना रहा था दोस्ती का दबाव-अब रिश्तेदारों ने कर दिया ऐसा हाल
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। महिला के ऊपर दोस्ती करने का दबाव बना रहा युवक जब उसका पीछा कर रहा था तो मौके पर पहुंचे महिला के रिश्तेदारों ने शोहदे को दबोच लिया और बेल्टों से पीट-पीटकर उसके सिर पर चढ़े आशिकी के भूत को उतार दिया। सड़क पर सरेआम उठक बैठक लगाते हुए युवक ने किसी तरह रिश्तेदारों से अपना पीछा छुड़ाया। सोशल मीडिया पर मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब मामले की जांच करते हुए शोहदे के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है।

दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे कानपुर के कल्याणपुर इलाके का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक नया शिवली रोड के पास रहने वाली एक महिला के ऊपर पिछले 2 महीने से इलाके में ही रहने वाला युवक दोस्ती करने का दबाव बनाते हुए महिला को परेशान कर रहा था।

पहले तो महिला युवक की हरकतों को नजरअंदाज करती रही लेकिन जब पानी सिर के ऊपर से गुजरने लगा तो महिला ने शोहदे की हरकतों की जानकारी अपने रिश्तेदारों को दे दी। रिश्तेदारों ने योजनाबद्ध तरीके से युवक को दबोचने का प्रयास शुरू कर दिया। शुक्रवार की देर रात जब महिला अपने काम से जा रही थी तो युवक उसका पीछा करते हुए उसके ऊपर फिर से दोस्ती करने का दबाव बनाने लगा।

पीछा कर रहे रिश्तेदारों ने जब उसे दबोचा तो वह उनके साथ भिड़ गया। बस फिर क्या था रिश्तेदारों ने उसकी खातिरदारी करनी शुरू कर दी। बेल्टों ताबडतोड प्रहार से जब उसकी हडिडयां चटकने लगी तो युवक के सिर चढ़ा आशिकी का भूत उतार गया। युवक ने सड़क पर सरेआम उठक बैठक लगाते हुए किसी तरह अपना पीछा छुड़ाया।कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा है कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच करते हुए अब शोहदे के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top