अस्पताल को बम से उड़ाने व अंबानी परिवार को मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

नई दिल्ली। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी देने के साथ-साथ अंबानी परिवार के सदस्यों को ठिकाने लगाने का अल्टीमेटम देने वाले युवक को पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। दरभंगा से अरेस्ट किए गए आरोपी को अब पुलिस मुंबई लेकर जा रही है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के कॉल सेंटर पर बुधवार की दोपहर और देर शाम फोन करते हुए दो बार अस्पताल को बम से उड़ाने और मुकेश, नीता, आकाश एवं अनंत अंबानी की हत्या करने की धमकी दी गई थी।
लैंडलाइन फोन नंबर पर मिली इस धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया था। देश के प्रमुख उद्योगपति एवं उसके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सक्रिय हुए पुलिस अधिकारियों ने आरोपी का पता लगाते हुए उसकी धरपकड़ के लिए भागदौड़ शुरू की।
बड़ी मुश्किलों से आरोपी का पता लग सका, जिसे बिहार के दरभंगा में दबिश देकर मुंबई पुलिस द्वारा दबोच लिया गया है। आरोपी ने देश के शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित निवास एंटीलिया को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।